'फीमेल अक्षय कुमार' हैं भूमि पेडनेकर! जानिए कैसे
हाल ही में अक्षय कुमार ने घोषणा की थी कि वह भूषण कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म 'दुर्गावती' प्रेजेंट करेंगे। फिल्म में लीड रोल भूमि पेडनेकर निभाएंगी। इस फिल्म की घोषणा कई कारणों से सुर्खियों में थी। पहला, इसकी घोषणा के साथ अक्षय-भूषण के बीच दरार की रिपोर्ट्स समाप्त हो गई। दूसरा, इस फिल्म में लीड रोल के साथ भूमि ने फिर 'सिक्सर' मार दिया है। ऐसे में हम भूमि को 'फीमेल अक्षय कुमार' कह सकते हैं! जानिए कैसे।
एक हफ्ते के अंदर भूमि की दो फिल्में अनाउंस
केवल 'दुर्गावती' ही नहीं, बल्कि इस फिल्म की घोषणा से महज तीन दिन पहले धर्मा प्रोडेक्शन्स ने भी खुलासा किया था कि वह एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें भूमि के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी होंगे। फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के तले बनेगी जिसे 'धड़क' डायरेक्टर शशांक खैतान डायरेक्ट करने वाले हैं। हालांकि, ऐसा बहुत कम बार होता है कि एक ही स्टार की दो फिल्में एक हफ्ते के अंदर अनाउंस हों।
भूमि के पास हैं अभी छह फिल्में
इन दो फिल्मों की घोषणा के साथ भूमि की झोली में अब छह फिल्में हैं। इनमें 'पति पत्नी और वो', 'भूत: पार्ट वन- द हांटेड शिप', 'तख्त', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', शशांक खैतान की अनटाइटल्ड फिल्म और 'दुर्गावती'। भूमि अपनी हर फिल्म में महत्तवपूर्ण रोल निभाते दिखाई देने वाली हैं। इसके पहले एक समय में सबसे ज्यादा फिल्में (5) का रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर के नाम था, जिसे भूमि ने पीछे छोड़ दिया है।
भूमि के बॉक्स ऑफिस आंकड़े काफी शानदार
भूमि के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो वह भी काफी शानदार हैं। भूमि ने साल 2015 में 'दम लगाके हईशा' से डेब्यू किया था। यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद भूमि लगभग ढाई साल के लिए पर्दे से गायब हो गईं थीं। फिर 'भूमि ने टॉयलेट- एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावधान' से वापसी की। दोनों ही फिल्में तीन हफ्तों के अंदर रिलीज़ हुईं थीं और हिट रहीं थीं।
इस साल भूमि की रिलीज़ हो चुकीं हैं तीन फिल्में
पिछले साल भूमि की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी। वह सिर्फ ज़ोया अख्तर की वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज़' में दिखीं थीं। वहीं, इस साल उनकी चार फिल्में पर्दे पर दिखेंगी, जिसमें से तीन रिलीज़ हो चुकी हैं। सबसे पहले उनकी 'सोन चिड़िया' रिलीज़ हुई। अब तक यही एक फिल्म भूमि की फ्लॉप हुई है। इसके बाद उनकी 'सांड की आंख' और 'बाला' रिलीज़ हुई, दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। 'बाला', 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।
'पति पत्नी और वो' होगी भूमि की इस साल की आखिरी रिलीज़
अब उनकी इस साल आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' है। जो छह दिसंबर को रिलीज़ होनी है। इसमें भूमि के साथ कार्तिक आर्यन और अन्नया पांडे दिखाई देंगी। देखने वाली बात रहेगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
'भूत' के साथ करेंगी अगले साल की शुरुआत
अगला साल भूमि के लिए बेहतरीन रहने वाला है। सबसे पहले उनकी विक्की कौशल के साथ 'भूत: पार्ट वन- द हांटेड शिप' रिलीज़ होगी। 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' को अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्ट करेंगी, अलंकृता की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर बुर्खा' की काफी तारीफ हुई थी। ऐसे में इसके हिट होने के भी काफी चांस हैं। शशांक की पहले की फिल्मों को देखते हुए माना जा रहा है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी।
अगले साल रिलीज़ होंगी भूमि की तीन फिल्में
भूमि 'तख्त' का भी हिस्सा हैं। 'तख्त', करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें भूमि के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी हैं। यह बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। वहीं, भूमि की 'दुर्गावती' की बात करें तो यह एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक होगी। ऐसे में इसके हिट होने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। भूमि की कम से कम तीन फिल्में तो अगले साल रिलीज़ होंगी ही।
आंकड़ों के आधार पर कह सकते हैं भूमि हैं 'फीमेल अक्षय कुमार'
इन आंकड़ों और तथ्यों को देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह 'फीमेल अक्षय कुमार' हैं। अक्षय भी साल में कम से कम 2-3 फिल्में करते ही हैं और उनकी फिल्में सक्सेस भी होती हैं।