अजय देवगन के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में शुरू हुआ भीख मांगो आंदोलन, जानिए वजह
अजय देवगन कुछ समय से अपनी फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट में हो रहे बदलाव को लेकर सुर्खियों में थे तो अब उनके खिलाफ एक शख्स ने भीख मांगो आंदोलन शुरू कर दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक में एक शख्स अभिनेता के खिलाफ नाराजगी जताते हुए स्कूटी पर लाउडस्पीकर लगाकर भीख मांगते हुए इधर-उधर घूम रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख प्रशंसक हैरान हैं। आइए जानते हैं इसकी वजह।
ऑनलाइन गेमिंग ऐप का विज्ञापन बना वजह
अजय फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। वह अलग-अलग तरह की ब्रांड के साथ काम करते हैं और कई बार इसके चलते उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ जाता है। अब हाल ही में अभिनेता एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं, जो इस बार विवाद की वजह बना है। नासिक का यह शख्स इस ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन के विरोध में ही अभिनेता के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा है।
क्या कहना है शख्स का?
वीडियो में शख्स नासिक की एक सड़क पर अपनी स्कूटी लेकर खड़ा है, जिस पर उसने तख्ती लगा रखी है। तख्ती पर अपने नाम और नंबर के साथ उसने लिखा है, 'अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन!' उसने लाउडस्पीकर में कहा, "मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध कर रहा हूं। इन सितारों के पास भगवान की कृपा से बहुत कुछ है, लेकिन वे ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है।"
पैसे भेजकर अभिनेता से करेंगे विज्ञापन न करने की मांग
शख्स का कहना है कि वह गांधीगिरी के रास्ते पर चलकर पैसा इकट्ठा करने के बाद अभिनेता को सौंप देंगे। उसने कहा, "मैं पैसे इकट्ठा करने के लिए सड़कों पर भीख मांगता रहूंगा। इसके बाद मैं अभिनेता को इस अनुरोध के साथ पैसे भेजूंगा कि वे ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।" उसने कहा, "अगर अभिनेता को और पैसे की जरूरत होगी तो मैं फिर से भीख मांगकर भेज दूंगा, लेकिन कृपया ऐसे विज्ञापनों का समर्थन न करें।"
लोग भी दे रहे प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि अजय को शर्म आनी चाहिए तो कुछ ने कहा कि कई सितारे ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोग इस शख्स के तरीके की भी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह सही बात है। अजय आपको इस बारे में सोचना चाहिए और ऐसे विज्ञापनों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, जो समाज के लिए सही नहीं है।'
अभिनेता की आगामी फिल्में
अजय 'मैदान' के अलावा रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे, जो अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। वह अभिषेक कपूर की एक्शन एडवेंचर का भी हिस्सा हैं, जिससे अमन देवगन और राशा थडानी डेब्यू करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अभिनेता कुमार मंगत के साथ 'रेड' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। दोनों ने जियो सिनेमा के साथ 'ब्लैक मैजिक', 'रेड 2' और 'दृश्यम 3' के लिए डिजिटल डील साइन की है।