नीतीश भलूनी निभाएंगे 'तारक मेहता...' में जेठालाल के बेटे 'टप्पू' का किरदार
क्या है खबर?
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हालांकि, पिछले कई साल से कुछ कलाकार लगातार शो को छोड़कर जा रहे हैं।
दर्शकों को भारी झटका तब लगा था, जब 'तारक मेहता...' में 'टप्पू' की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट ने शो को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, अब निर्माताओं ने नए टप्पू को साइन कर लिया है।
शो के मेकर्स ने 'टप्पू' का किरदार निभाने के लिए नीतीश भलूनी को कास्ट किया है।
टप्पू
'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आ चुके हैं नीतीश
अनादकट 'तारक मेहता...' के दूसरे टप्पू थे। इससे पहले जेठालाल के बेटे का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था।
बता दें, नीतीश इससे पहले टीवी शो 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आ चुके हैं।
मालूम हो हाल ही में निर्माताओं ने जहां नवीना वाडेकर को नई बावरी के रूप में चुना है, वहीं तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी विवादों के बीच शो छोड़ था।
निर्माताओं ने उनकी जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट किया है।