क्या अब 'टप्पू' छोड़ने वाले हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो?
क्या है खबर?
टीवी की दुनिया में सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सिक्का चलता है।
हाल में कई कलाकारों ने इस शो से अपना नाता तोड़ा है। अब सुनने में आ रहा है कि राज अनादकट उर्फ टप्पू इस शो को अलविदा कह सकते हैं।
शो में भिड़े की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवाडकर ने राज के शो छोड़ने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। मंदार ने कहा कि उन्होंने राज को कुछ दिनों से सेट पर नहीं देखा है।
रिपोर्ट
राज पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं- मंदार
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मंदार ने खुलासा किया है कि राज ने पिछले कुछ दिनों से शो की शूटिंग नहीं की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "एक कलाकार के रूप में हमें नहीं पता कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं। लेकिन उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं। मैंने उन्हें सेट पर नहीं देखा है।"
हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एंट्री
2017 में शो में शामिल हुए थे राज
2017 में जब भव्य गांधी सीरियल में टप्पू का किरदार छोड़कर गए थे, तभी से इस किरदार को राज ने निभाया।
उन्होंने अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया था।
अब उनके शो छोड़ने की खबरों से फैंस को जरूर धक्का लगा होगा।
पिछले साल दिसंबर में भी उनके शो छोड़ने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि राज कुछ समय से शो को छोड़ने के फैसले पर विचार कर रहे हैं।
छुट्टियां
दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं राज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज फिलहाल अपनी बहन और मां के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं।
अपने ब्लॉग पर उन्होंने बताया कि वह किसी काम के लिए दुबई गए हैं।
शो की अहम कलाकार मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता के साथ उनके अफेयर की खबरें भी सामने आती रहती हैं। हालांकि, दोनों कलाकार ऐसी खबरों को नकारते आए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ समय में 'तारक मेहता' से कई कलाकार बाहर हो चुके हैं। दिशा वकानी, नेहा मेहता, शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह जैसे कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं। बड़े कलाकारों के जाने से निश्चित रूप से शो की टीम कमजोर होगी।
पहला सीजन
2008 से प्रसारित हो रहा है यह शो
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था।
2008 से अभी तक करीब 13 सालों तक यह शो दर्शकों को गुदगुदाता आ रहा है। दिलचस्प है कि इस शो के हर एक किरदार ने लोगों को प्रभावित किया है। यह शो एक फैमिली कॉमेडी पर आधारित है।
IMDb की वेबसाइट पर शो को दस में से 8.1 रेटिंग दी गई है।
जानकारी
हाल में मंदार चंदवाडकर के निधन की उड़ी थी अफवाह
'तारक मेहता' ने मंदार चंदवाडकर को बेशुमार शोहरत दिलाई है। हाल में उनके फैंस तब परेशान हो गए थे, जब मंदार के निधन की अफवाह उड़ी थी। फिर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इन खबरों का खंडन किया था।