'खतरों के खिलाड़ी 14' का प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। इस बार कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, आसिम रियाज, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया और शालिन भनोट के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। अब निर्माताओं ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है।
कब और कहां देख पाएंगे?
'खतरों के खिलाड़ी 14' का प्रीमियर कल यानी 27 जुलाई से कलर्स TV और OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। इस शो को आप हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे देख सकते हैं। अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, समर्थ जुरेल और गशमीर महाजनी भी इस शो में नजर आएंगे। हमेशा की तरह इस बार भी रोहित ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' की मेजबानी करने वाले हैं।