ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' चर्चा में, जानिए फिल्म की खास बातें
ऋतिक रोशन के प्रशंसक एक बार फिर से उनको एक्शन हीरो के अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। 'सुपर 30' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' में वह अपने पुराने अंदाज में वापसी करने जा रहे हैं। यह VFX से भरपूर बड़े बजट की फिल्म है। ऋतिक के एक हालिया इंटरव्यू के बाद फिल्म फिर से चर्चा में आ गई है। आइए, जानते हैं, 'फाइटर' से जुड़ीं खास बातें।
पहली बार दिखेगी ऋतिक और दीपिका की जोड़ी
फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाएंगी। दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक और दीपिका फिल्म में पायलट की भूमिका निभाएंगे, वहीं अनिल इनके मेंटर की भूमिका में होंगे। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ और ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं।
सिद्धार्थ आनंद की महत्वाकांक्षी फिल्म है 'फाइटर'
एक हालिया इंटरव्यू में ऋतिक ने फिल्म के लिए हां करने की वजह बताते हुए कहा कि यह सिद्धार्थ का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। फिल्म में ऋतिक हवा में एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में VFX के जरिए दर्शकों को एक अलग दुनिया देखने को मिलेगी। बकौल ऋतिक, इस फिल्म के टीम के सभी लोगों ने खुद को कड़ी चुनौती दी है। बात चाहे VFX की हो, कलाकारों की या फिल्ममेकिंग की, हर क्षेत्र में सिनेमा का अलग स्तर दिखेगा।
ऑस्कर जीत चुकी कंपनी बनाए VFX
पिंकविला की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार 'फाइटर' के विजुअल एफेक्ट्स का जिम्मा VFX कंपनी DNEG को सौंपा गया है। बता दें, इस कंपनी ने ही अपनी पैरेंट कंपनी प्राइम फोकस के साथ मिलकर अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी विजुअल इफेक्ट्स का काम संभाला था। इस कंपनी ने फिल्म 'ड्यून' के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी 'इंटरस्टेलर', 'इनसेप्शन' और 'अवतार' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में VFX का काम कर चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में 4,500 VFX शॉट्स इस्तेमाल हुए थे जो अब तक दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा हैं। 'अवेंजर्स एंडगेम' में 2,400 VFX शॉट्स थे।
हवा में स्टंट करते नजर आएंगे ऋतिक
फिल्म में ऋतिक का किरदार भी काफी तगड़ा है। इस किरदार के साथ ऋतिक एक बार फिर से 'हीरो' की छवि में लौटेंगे। 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। ऋतिक इसमें एरियल स्टंट करते नजर आएंगे। लगभग 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। 'फाइटर' 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।