
कियारा आडवाणी इतनी संपत्ति की हैं मालकिन, जानिए लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
अभिनेत्री को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। ज्यादातर वह मर्सिडीज बेंज E220 D में नजर आती हैं। इसके अलावा उनके पास ऑडी A8L, BMW एक्स 5, BMW 530D भी है।
कियारा का मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा के पास कुल 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
कियारा
22 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं कियारा
कियारा ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'फुगली' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद कियारा कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं, जिसमें 'कबीर सिंह', 'शेरशाह', 'गुड न्यूज' और 'भूल भूलैया 2' शामिल हैं।
वह अब तक 22 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे एक फिल्म के लिए तीन करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं।
गौरतलब है कि कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर के सूर्यगढ़ 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे।