
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को नहीं, इस दिन लेंगे सात फेरे
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मौजूदा वक्त में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में दोनों की शादी के कार्यक्रम जोर शोर से शुरू हो गए हैं।
पहले खबर थी कि यह जोड़ी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है, लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तारीख टल गई है।
बॉलीवुड बबल के अनुसार, अब दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे।
कियारा
जैसलमेर पहुंच ये सितारे
रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के प्री-वेडिंग से लेकर पोस्ट-वेडिंग तक के कार्यक्रम 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलेंगे।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, आकाश अंबानी, अश्विनी यार्डी और आरती शेट्टी शादी के जश्न में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस शादी के लिए खास 150 आउटफिट तैयार किए हैं, जिसमें पूरे परिवार के आउटफिट शामिल हैं।