हार्दिक-नताशा की शादी: 50 दिनों में तैयार हुआ था नताशा का गाउन, जानिए खास बातें
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ एक बार फिर से शादी रचाई है। वे भव्य कार्यक्रम करके अपनी शादी की रस्में पूरी करना चाहते थे। मंगलवार को उदयपुर में दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। दुल्हन नताशा के वेडिंग गाउन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस गाउन को 50 दिनों में तैयार किया गया था। जानिए नताशा के गाउन की खास बातें।
ड्रेस में छिपी थी हार्दिक-नताशा की प्रेम कहानी
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा का वेडिंग गाउन शांतनु और निखिल ने डिजाइन किया है। इस गाउन में प्राकृतिक मोती और महंगे जवाहरात जड़े हुए थे। नताशा के कॉर्सेट गाउन में खास तरह के क्लाउड डांसर डिजाइन की मोती लगी हुई थीं। गाउन का बाहरी हिस्सा परशियन सैटिन से तैयार किया गया था, जो नताशा को एक रॉयल लुक दे रहा था। ड्रेस की बाजुओं में हार्दिक-नताशा की प्रेम कहानी को बारीक तरीके से दर्शाया गया था।
15 फीट के वेल ने ड्रेस को बनाया भव्य
नताशा की ड्रेस का खास आकर्षण था, इस ड्रेस का वेल (पर्दा)। 15 फीट का यह वेल नताशा के वेडिंग गाउन को और भव्य बना रहा था। रिपोर्ट के अनुसार ड्रेस को करीब 40 कारीगरों ने 50 दिनों में बनाया था। इन कारीगरों ने बेहद खूबसूरती से एक-एक मोती को ड्रेस पर सजाया। इसकी चमक को बढ़ाने के लिए चमड़े का भी इस्तेमाल किया गया था, वहीं छोटे-छोटे बीड्स ने मिलकर नताशा की एक खूबसूरत दुल्हन बनाने का काम किया।
तीन साल बाद उदयपुर में दोबारा की शादी
हार्दिक-नताशा ने 31 मई, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों काफी समय से धूम-धाम से शादी करने का सोच रहे थे। आखिरकार, 14 फरवरी, 2023 को उन्होंने उदयपुर के रैफल्स होटल में मेहमानों की मौजूदगी में शादी की। दूल्हा-दुल्हन के रूप में दोनों ने अपने तीन साल के बेटे के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। हार्दिक की नताशा से मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। 2020 में नए साल के मौके पर हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था।
कौन हैं नताशा स्टैनकोविक?
नताशा का जन्म सर्बिया में हुआ था और वह बचपन से ही डांस की शाैकीन रही हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म 'सत्याग्रह' में आइटम नंबर 'हमरी आटरिया' के साथ बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। नताशा ने 'बिग बाॅस सीजन 8' में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह 'नच बलिए सीजन 9' का भी हिस्सा रही थीं। रैपर बादशाह के साथ 'डीजे वाले बाबू' के बाद नताशा को खूब लोकप्रियता मिली। वह 'फुकरे रिटर्न्स' में भी नजर आई थीं।