#NewsBytesExplainer: कैसे शूट होते हैं कार के साथ एक्शन सीन, क्या होता है क्षतिग्रस्त गाड़ियों का?
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों में सितारे अब अक्सर ही जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आते हैं, जिसके लिए मेकर्स खूब जतन करते हैं।
कभी वे महंगी-महंगी गाड़ियों को हवा में उछाल देते हैं तो कभी उनमें आग या ब्लास्ट करा दिया जाता है।
ऐसे एक्शन सीन देखकर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर इन गाड़ियों का बाद में क्या होता है और फिल्म की शूटिंग कैसे की जाती है?
आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
ऐसे की जाती है शूटिंग
फिल्मों में दिखाए जाने वाले इन एक्शन सीन की शूटिंग के बारे में जानकर आपको थोड़ा ताज्जुब होगा।
दरअसल, जिन गाड़ियों में बड़ा धमाका या आग लगाई जाती है, उसको फिल्माने के लिए मेकर्स को सिर्फ एक छोटा कमरा चाहिए होता है।
इसमें क्रोमा यानी ग्रीन कर्टन की मदद लेकर ये सीन शूट किए जाते हैं, जिसमें न गाड़ी असली होती है और न ही लोकेशन।
इस दौरान ख्याल रखा जाता है कार का मॉडल असली सीन वाला ही हो।
विस्तार
ऐसे होती है तैयारी
सबसे पहले गाड़ियों का मॉडल तैयार किया जाता है और उन्हें एक टेबल पर क्रोमा के साथ लगाया जाता है।
इसके बाद एक्सपर्ट की मदद से उसे एकदम असली लोकेशन की तरह बनाया जाता है।
सीन में जिस कार को उड़ाना है उसे एक बहुत ही पतली सी डोर से बांधकर खींचा जाता है।
आसपास सभी गाड़ियों को टेप से जोड़कर रखा जाता है ताकि सभी एक-साथ इधर-उधर की जा सके। इसके बाद सारा काम एडिटिंग के दौरान होता है।
विस्तार
शूटिंग के बाद कहां जाती हैं गाड़ियां?
ज्यादातर फिल्मों में कार के साथ एक्शन सीन क्रोमा पर ही शूट किए जाते हैं, लेकिन इन दिनों कुछ फिल्मों में असली स्टंट भी फिल्माए जाते हैं।
हालांकि, इन एक्शन सीन की शूटिंग के समय किसी नई गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
ये सभी मॉडिफाई कार होती हैं, जिन्हें बाहर से एकदम नया और साफ-सुथरा बना दिया जाता है।
शूटिंग के बाद इन गाड़ियों को वर्कशॉप में भेजा जाता है, जहां इन्हें फिर से मॉडिफाई किया जाता है।
विस्तार
फिल्म का बजट भी आता है आड़े
किसी भी फिल्म में कार के साथ एक्शन सीन शूट करने का असर उसके बजट पर भी पड़ता है।
ऐसे में मेकर्स को बजट को ध्यान में रखते हुए ही इसे फिल्माना होता है।
अधिकांश एक्शन फिल्मों में महंगी गाड़ियों को नष्ट करने का बजट नहीं होता है, लेकिन फिल्म निर्माता अपने सीन पर इसका असर नहीं पड़ने देना चाहते और ऐसे में मॉडिफाई कार या क्रोमा का इस्तेमाल करना उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है।
विस्तार
फिल्मों के लिए खास बनाई जाती हैं विंटेज कार
फिल्मों और वेब सीरीज में विंटेज गाड़ियों का इस्तेमाल भी होता है। इस दौर में ये गाड़ियां मिलना इतना आसान नहीं है इसलिए इन्हें वर्कशॉप में बनवाया जाता है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, विंटेज कार बनाने के लिए पुरानी गाड़ियों को खरीदकर उन्हें फिल्म के हिसाब से मॉडिफाई किया जाता है।
फिल्म बनाने से पहले ही उसमें किस दौर की कार चाहिए और मॉडल क्या होगा इस बारे में सब कुछ तय हो जाता है।
जानकारी
कार को मॉडिफाई करने में लगता है ज्यादा पैसा
आज नए मॉडल की कार को मॉडिफाई करना बेहद आसान है, लेकिन कई बार फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली विंटेज कार के पार्ट्स नहीं मिल पाते हैं। ऐसी स्थिति आने पर उन्हें वर्कशॉप में ही बनाया जाता है, जिससे मॉडिफाई करने का खर्चा बढ़ता है।
विस्तार
कैसे होती है गाड़ियों की सप्लाई
दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान वर्कशॉप के मालिक साजिद ने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े वेंडर्स से उन्हें कार के लिए आर्डर मिलता है।
इसके बाद मेकर्स उन्हें एडवांस देते हैं और फिर अगर शूटिंग पास की ही लोकेशन पर होती है तो गाड़ी को चलाकर, नहीं तो दूसरे ट्रांसपोर्टेशन साधनों से वहां भेजा जाता है।
उनका कहना है कि जब तक किसी फिल्म की शूटिंग चलती है, गाड़ी को दूसरी जगह बुक नहीं किया जाता।
बयान
शेट्टी अपने पास रखते हैं फिल्मों में इस्तेमाल की गईं गाड़ियां
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया था कि वह फिल्मों में कार के साथ एक्शन सीन शूट करने के बाद उन्हें अपने पास ही रखते हैं। हालांकि, ज्यादातर निर्माता वर्कशॉप से गाड़ियां लेते हैं।
उन्होंने कहा था, "अगर फिल्म में कार ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम बाकी गाड़ियों को अपने साथ रखते हैं। हम इनका दूसरी फिल्मों में भी उपयोग करते हैं या ये बेसमेंट में रहती हैं।"
विस्तार
इन फिल्मों में दिखेंगे जबरदस्त एक्शन सीन
निर्देशक शेट्टी बॉलीवुड में गाड़ियों के साथ जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माने के लिए मशहूर हैं।
शेट्टी ने 'सिंघम', 'गोलमाल', 'सर्कस' और 'सूर्यवंशी' सहित कई फिल्मों में एक्शन सीन फिल्माए हैं और अब वह अजय देवगन के साथ 'सिंघम 3' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'इंडियन पुलिस फोर्स' से धमाका करने के लिए तैयार हैं।
इनके अलावा ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', सलमान खान की 'टाइगर 3' और शाहरुख खान की 'जवान' में भी दर्शकों को शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।