Page Loader
कौन हैं गोपी कृष्णन वर्मा, जो आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' में आएंगे नजर? 
कौन हैं गोपी कृष्णन वर्मा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gopikrishnanvarma)

कौन हैं गोपी कृष्णन वर्मा, जो आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' में आएंगे नजर? 

May 28, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म से आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। गोपी कृष्णन वर्मा भी इन्हीं में से एक हैं। आइए आपको कृष्णन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

परिचय

कृष्णन के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

कृष्णन फिल्म 'सितारे जमीन पर' में गुड्डू की भूमिका निभा रहे हैं, जो डाउन सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। ट्रेलर में उनके काम को काफी सराहा गया। वह असल जिंदगी में भी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं। कृष्णन भारत में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले शख्स हैं, जो अभिनेता बने। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021 में उनका नाम दर्ज है। बता दें कि कृष्णन का जन्म 1988 में डाउन सिंड्रोम के साथ ही हुआ था।

परेशानी

मलयालम फिल्म 'थिरिके' में किया काम

बचपन से ही कृष्णन को सांस लेने में दिक्कत होती थी। साथ ही उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। हालांकि, उनके आत्मविश्वास ने उन्हें थोड़ा बेहतर बना दिया। कृष्णन को बचपन से अभिनय में रुचि थी। वे टिक-टॉक पर वीडियो बनाया करते थे, जिसकी वजह से लोग उन्हें पहचानने लगे। उन्होंने मलयालम फिल्म 'थिरिके' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अब देखना होगा कि कृष्णन अपने हिंदी डेब्यू से क्या धमाल मचाते हैं।