एक सफल बिजनस वूमन हैं राम चरण की पत्नी उपासना, जानें कुल संपत्ति
क्या है खबर?
राम चरण और उपासना दक्षिण भारत के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। 'RRR' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने के बाद इन दिनों दोनों अपनी जिंदगी के खूबसूरत दौर को जी रहे हैं।
दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर उपासना अपनी और राम चरण की कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
फिल्मों में राम चरण जितने सफल हैं, उपासना भी अपने पेशेवर क्षेत्र में उतनी ही दिग्गज हैं।
संपत्ति
1,130 करोड़ की मालकिन हैं उपासना- रिपोर्ट
'RRR' के सफलता के वक्त उपासना कई समारोह में राम चरण के साथ नजर आईं। ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे समारोह में उपासना और राम चरण साथ-साथ नजर आए। ऐसे में ज्यादातर फिल्मी प्रशंसक उपासना को राम चरण की पत्नी के रूप में जानते हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि उपासना एक सफल बिजनस वूमन हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण और उपासना की संपत्ति करीब 2,500 करोड़ रुपये की है।
इनमें 1,130 करोड़ रुपये की मालकिन उपासना हैं।
बिजनेस
कई पद एक साथ संभाल रहीं उपासना
उपासना के नाना प्रताप सी रेड्डी देश के पहले कॉर्पोरेट हेल्थकेयर अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक हैं। अपोलो की चेयरपर्सन प्रीता रेड्डी, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता रेड्डी उपासना की मौसी हैं।
उपासना खुद भी अपोलो CSR की वाइस प्रेसिडेंट हैं।
वह फैमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस TPA लिमिटेड (FHPL) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उपासना वेलनेस प्लेटफॉर्म योर लाइफ (URLife) की भी संस्थापक हैं।
वह 'B पॉजीटिव' मैगजीन की एडिटर इन चीफ हैं।
शादी
2012 में शादी के बंधन में बंधे थे राम और उपासना
उपासना और राम चरण ने 14 जून 2012 को शादी रचाई थी। यह दोनों का आपसी सहयोग ही है कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में बुलंदियों पर हैं।
कुछ समय पहले उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वह और राम चरण, दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे। ऐसे में उस वक्त उन्होंने अपने एग फ्रीज करा लिए थे, जिससे वह जब चाहें तब मां बनने का फैसला ले सकें।
राम चरण
एयरलाइंस में भी कदम रख चुके हैं राम चरण
राम चरण भी एक लोकप्रिय अभिनेता होने के अलावा कई बिजनेस के मालिक हैं।
वह बड़े पर्दे पर अपनी अच्छी पैठ बना चुके हैं। 2007 में उन्होंने 'चिरुथा' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था।
राम चरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। वह और अल्लू अर्जुन चचेरे भाई हैं।
2015 में राम चरण ने एयरलाइन की दुनिया में भी कदम रखा था। उन्होंने अपना कैरियर सर्विस ट्रूजेट शुरू किया था।