सामंथा और आयुष्मान बने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा, जानिए 'वैम्पायर ऑफ विजय नगर' से जुड़ी बातें
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में बनी हुई थी, जिसने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और इसी बीच अब अभिनेत्री की बॉलीवुड फिल्म से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। सामंथा दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'वैम्पायर ऑफ विजय नगर' का हिस्सा हैं, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी बातें।
जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, 'वैम्पायर ऑफ विजय नगर' में सामंथा राजकुमारी की भूमिका में नजर आएंगी और आयुष्मान वैम्पायर का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर तक या फिर 2024 की शुरुआत में फ्लोर पर आ सकती है, वहीं इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। अमर 'स्त्री 2' को खत्म करने के बाद इस परियोजना में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हुआ विस्तार
'वैम्पायर ऑफ विजय नगर' विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है और इस श्रृंखला की पांचवीं फिल्म होगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' के साथ शुरू हुई थी, जिसके बाद जाह्नवी कपूर की 'रूही' आई थी। हाल ही में आई वरुण धवन और कृति सनोन की 'भेड़िया' भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है। इसके अलावा शर्वरी वाघ अभिनीत 'मुंझा' जल्द रिलीज होने वाली है।
'स्त्री 2' से आपस में जुड़ जाएगा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स श्रद्धा की 'स्त्री 2' से आपस में जुड़ना शुरू हो जाएगा, जो अगले साल 31 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण की 'भेड़िया 2' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है और यह 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अब दर्शकों को हॉरर-कॉमेडी का एक अलग यूनिवर्स देखने को मिलेगा, जिसके तार आपस में जुड़े होंगे और उनको डर के साथ ही कॉमेडी का भरपूर आनंद मिलेगा।
'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' में होगी 'रूही' की एंट्री
'भेड़िया' के 'ठुमकेश्वरी' गाने में स्त्री बनी श्रद्धा का डांस देखने को मिला था और अब दोनों ही फिल्मों के दूसरे भाग की कहानी आपस में जुड़ी होगी। ऐसे में 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' में रूही यानी जाह्नवी भी नजर आ सकती हैं।
सामंथा और आयुष्मान की फिल्में
सामंथा की पौराणिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शाकुंतलम' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने अपना डेब्यू किया है। यह फिल्म में तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। आयुष्मान की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर आने वाले हैं, जिसमें अनन्या पांडे के साथ उनकी जोड़ी बनी है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।