ये है बॉलीवुड की "सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म", बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने रुपये
अभिनेता अक्षय कुमार एक समय हिट मशीन हुआ करते थे, लेकिन अब उनका जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। पिछले काफी समय से खिलाड़ी कुमार एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी हाल-फिलहाल में आई फिल्म 'खेल खेल में' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इससे पहले अक्षय की 8 फिल्में लगातार बुरी तरह पिटी हैं। क्या आप जानते हैं अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है?
अक्षय को थी इस फिल्म से काफी उम्मीदें
साल 2022 में आई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से दर्शकों के साथ-साथ अक्षय को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो अक्षय का भी दिल टूट गया था। कहा जाता है कि वह इस फिल्म की असफलता से काफी परेशान थे। अक्षय को उम्मीद थी कि यह फिल्म उनकी किस्मत बदल देगी, लेकिन फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई। रिपोर्ट्स हैं कि 'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई के आंकड़े देख अक्षय रो पड़े थे।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी 'सम्राट पृथ्वीराज'
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'सम्राट पृथ्वीराज' को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने केवल 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के जरिए मानुषी छिल्लर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। संजय दत्त और सोनू सूद भी इस फिल्म में नजर आए थे।
क्यों फ्लॉप हो रही अक्षय की फिल्में?
'खेल खेल में' से पहले अक्षय की 8 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। यह सिलसिला 2021 में आई 'बच्चन पांडे' से शुरू हुआ। 'OMG 2' हिट थी, लेकिन इसमें उनका लीड रोल नहीं था। फिल्म पंडितों का मानना है कि अक्षय की फिल्में इसलिए नहीं चल रहीं, क्योंकि वह साल में कई फिल्में करते हैं। वह पर्दे पर दिखते रहते हैं, इसलिए उनकी फिल्मों को लेकर उत्साह नहीं रहता। कोई कह रहा कि वह सोच-समझकर कंटेंट नहीं चुन रहे हैं।
अक्षय के पास नहीं है फिल्मों की कमी
लगातार बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देख रहे अक्षय के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। उनकी इस साल अभी 2 फिल्में 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' रिलीज के लिए प्रस्तावित हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अक्षय 'हेरा फेरी 3', 'शंकरा', 'जॉली LLB 3' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी। अब देखना ये होगा कि अक्षय का फ्लॉप से पीछा कब छूटेगा।