जन्मदिन विशेष: 15 की उम्र में आयशा टाकिया ने किया था डेब्यू, ऐसा रहा फिल्मी सफर
क्या है खबर?
आयशा टाकिया यूं तो पिछले काफी वर्षों से मनोरंजन जगत से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
आयशा ने 15 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान 'टार्जन: द वंडर कार' और सलमान खान की 'वांटेड' से मिली।
10 अप्रैल को मुंबई में जन्मी आयशा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं तो चलिए इस मौके पर उनके फिल्म सफर पर नजर डालते हैं।
करियर
मॉडलिंग से की थी शुरुआत
आयशा ने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मॉडलिंग से की।
इसके बाद 15 की उम्र में उन्हें फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में काम करने का मौका मिला और उनका फिल्मों में जाने का रास्ता साफ हो गया।
2004 में उन्हें 'टार्जन: द वंडर कार' में अपने बेहतरीन काम के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला।
इसके बाद वह 'सोचा न था', 'सलाम-ए-इश्क', 'डोर' और 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
विस्तार
23 साल की उम्र में कर ली थी शादी
2009 में 'वांटेड' में काम करने के बाद आयशा की किस्मत चमकी और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। उसी साल 23 साल की उम्र में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली।
शादी के बाद वह 'पाठशाला', 'मोड़' और 'आपके लिए हम हैं', जैसी फिल्मों में दिखाई दीं, लेकिन कोई भी फिल्म सफल साबित नहीं हुई।
2012 में आयशा ने रियलिटी शो 'सुरक्षेत्र' को होस्ट करती भी नजर आई थीं।
वर्कफ्रंट
अब बिजनेस संभालती हैं आयशा
आयशा ने फिल्मों से दूरी बनाने के पीछे उनके किसिंग सीन के लिए मना करने को वजह बताया था।
अभिनेत्री का कहना था कि उन्हें पर्दे पर साफ-सुथरे किरदार निभाने थे, इसलिए उन्हें 'डोर' के बाद काम मिलना बहुत कम हो गया था।
ऐसे में धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड से नाता खत्म होता गया और उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तवज्जो देते हुए इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
अब वह गोवा में अपने पति का बिजनेस संभालती हैं।
फिल्में
अभिनेत्री की इन बेहतरीन फिल्मों का OTT पर लें मजा
आयशा की कुछ बेहतरीन फिल्मों को आप OTT पर देख सकते हैं, जिन्हें IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है।
जॉन अब्राहम संग आयशा की फिल्म 'नो स्मोकिंग' को 7.3 रेटिंग मिली है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
श्रेयस तलपड़े के साथ 2006 में आई 'डोर' को 7.9 रेटिंग मिली है और यह MX प्लेयर पर उपलब्ध है।
इनके अलावा 7.5 रेटिंग वाली 'सोचा न था' और 6.6 रेटिंग वाली 'वांटेड' ZEE5 पर देखी जा सकती हैं।