Page Loader
'भोला' के लिए अजय देवगन ने ली सबसे ज्यादा रकम, जानें बाकी सितारों की फीस
'भोला' के लिए किसने ली कितनी फीस? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

'भोला' के लिए अजय देवगन ने ली सबसे ज्यादा रकम, जानें बाकी सितारों की फीस

लेखन मेघा
Mar 21, 2023
12:01 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका, जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक भी हैं। 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस सितारे ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली।

#1

अजय देवगन

सबसे पहले बात करते हैं अजय की जो फिल्म में भोला का किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए अजय ने सभी सितारों से ज्यादा फीस ली है। अभिनेता को इसके लिए 30 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें कि फिल्म में अभिनय के साथ अजय ने निर्देशन की कमान भी संभाली है। वह 'यू मी और हम', 'शिवाय' और 'रनवे 34' का निर्देशन कर चुके हैं।

#2

तब्बू

तब्बू भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में अभिनेत्री का दबंग अवतार देखने को मिल रहा है, जिसको दर्शकों ने भी सराहा है। बता दें कि फिल्म के लिए अभिनेत्री ने 4 करोड़ रुपये लिए हैं। हाल ही में अजय और तब्बू की जोड़ी 'दृश्यम 2' में नजर आई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में दर्शक एक बार फिर उन्हें पर्दे पर साथ देखने के लिए उत्सुक हैं।

#3

दीपक डोबरियाल

अक्सर कॉमेडी किरदार निभाने वाले दीपक डोबरियाल 'भोला' में एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे। दरअसल, फिल्म में दीपक एक खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं और उनका लुक भी काफी खास है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। फीस की बात करें तो फिल्म के लिए दीपक ने 65 लाख रुपये लिए हैं। दीपक पिछली बार जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गुड लक जेरी' और वरुण धवन की 'भेड़िया' में नजर आए थे।

#4

संजय मिश्रा

अपनी बेहतरीन कॉमेडी और अभिनय के लिए मशहूर संजय मिश्रा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे, जिसको ट्रेलर में देखकर पता चलता है कि मजेदार किरदार होने वाला है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 85 लाख रुपये लिए हैं। बता दें कि अभिनेता आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'सर्कस' में नजर आए थे, जो फ्लॉप रही। इसके अलावा वह नीना गुप्ता के साथ 'वध' में मुख्य भूमिका में थे।

#5

अमाला पॉल और मकरंद देखपांडे

इनके सबके अलावा अमाला पॉल भी फिल्म का हिस्सा हैं और उन्हें 25 लाख रुपये फीस मिली है, वहीं मकरंद देशपांडे को 35 लाख रुपये मिले हैं। फिल्म में गजराज राव और विनीत कुमार भी खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं, लेकिन अभी उनकी फीस की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 'भोला' 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है, जो हिट रही थी और उसमें कार्थी मुख्य भूमिका में थे।