जन्मदिन विशेष: 'द वैक्सीन वार' से 'इमरजेंसी' तक, अनुपम खेर की आने वाली 5 चर्चित फिल्में
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों अपनी एक खास जगह बनाई है। अपने लंबे एक्टिंग करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम अभिनय सीखने के बाद मुंबई में अभिनेता बनने का सपना लेकर आए और सालों संघर्ष करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। 7 मार्च को अनुपम अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक नजर उनकी आने वाली फिल्मों पर।
'मेट्रो इन दिनों'
निर्देशक अनुराग बसु फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी हैं। 'मेट्रो इन दिनों' 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो कुछ नए तरीके की होगी। फिल्म में प्रीतम का संगीत होगा।
'द वैक्सीन वार'
'द वैक्सीन वार' का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इसके जरिए एक बार फिर अनुपम और विवेक ने साथ काम किया है। इससे पहले अनुपम को विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था । 'द वैक्सीन वार' में भी अनुपम की भूमिका अहम है। इसमें उनके साथ नाना पाटेकर दिखने वाले हैं। फिल्म की कहानी देश के लिए महामारी की वैक्सीन तैयार करने वाले लोगों पर आधारित होगी। यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
'IB 71'
'IB 71' में अभिनेता विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अनुपम भी इसमें एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे। यह विद्युत के प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। संकल्प रेड्डी ने इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। एक्शन ड्रामा फिल्म 'IB 71' की काहनी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
'इमरजेंसी'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से चर्चा में है। इसमें अभिनेत्री देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। दूसरी तरफ अनुपम इसमें जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से उनकी पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा कर कंगना ने लिखा था, 'अंधेरा है तो उजाला भी है, इंदिरा है तो जयप्रकाश भी है...।' दूसरी तरफ अनुपम ने फिल्म से जुड़कर कहा था कि वह इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
'द सिग्नेचर'
इस फिल्म में अनुपम के साथ अभिनेत्री महिमा चौधरी नजर आएंगी। यह उनके करियर की 525वीं फिल्म है, जिसमें उनका एक दमदार किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म में रणवीर शौरी और मनोज जोशी जैसे कलाकार भी हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गजेंद्र अहिरे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म के जरिए महिमा बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, इसलिए भी दर्शक 'द सिग्नेचर' को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इन फिल्मों से भी जुड़े हैं अनुपम
अनुपम के खाते से फिल्म 'नौटंकी' भी जुड़ी है, जिसमें उनके साथ सतीश कौशिक लीड रोल में हैं। वह फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं, वहीं नीना गुप्ता के साथ उनकी फिल्म 'कागज 2' भी लाइन में है।