Page Loader
सलमान खान ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'भाईजान'
सलमान खान ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई

सलमान खान ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'भाईजान'

Mar 20, 2023
08:13 pm

क्या है खबर?

'भाईजान' के नाम से मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी पेशेवर और निजी दोनों ही जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक ओर सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, वहीं अभिनेता अपनी सुरक्षा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी वाले ईमेल के कारण सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस सबसे हटके आज हम आपको सलमान की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

पढ़ाई

सलमान ने यहां से पूरी की अपनी शुरुआती पढ़ाई

सलमान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के बांद्रा में सेंट स्टैनिस्लास स्कूल में दाखिला लिया और अपनी पढ़ाई पूरी की। यहीं से सलमान के दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी पढ़ाई की है। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सलमान ने ब्रांदा के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया था। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया।

डेब्यू

'मैंने प्यार किया' से किया था बॉलीवुड डेब्यू 

कॉलेज छोड़ने के बाद सलमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कुछ दिन काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपना फिल्मी सफर शुरू करने से पहले सलमान ने तीन स्क्रिप्ट भी लिखी थीं। अभिनेता ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से सपोर्टिंग रोल में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1989 में उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया और रातों-रात लोगों के 'भाईजान' बन गए।

फाउंडेशन

सलमान ने की फाउंडेशन की स्थापना 

2007 में सलमान ने बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना की, जो भारत में वंचित लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करती है। ये फाउंडेशन मुंबई के अक्षरा हाई स्कूल के 200 बच्चों और एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन असीमा के 300 बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। सलमान की पेशेवर जिंदगी के बारे में बात करें तो आने वाले दिनों में वह 'टाइगर 3', 'किसी का भाई किसी की जान' और 'बजरंगी भाईजान 2' में नजर आएंगे।