'किसी का भाई किसी की जान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बनी
क्या है खबर?
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन इस पर सलमान के प्रशंसकों ने जमकर प्यार बरसाया, जिसके चलते यह फिल्म 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार करने में सफल रही।
अब खबर है कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने आज (25 अगस्त) बांग्लादेश के सिनेमाघरों का दरवाटा खटखटा दिया है।
जरूरी बात
सलमान ने खुद की पुष्टि
सलमान ने खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान आज बांग्लादेश में रिलीज़ हो रही है। एक्शन, मनोरंजन और मनोरंजन की पूरी खुराक के लिए तैयार हो जाइए।'
इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' ने 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में दस्तक की थी। यह पाकिस्तान से अलग होने के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म थी।
'किसी का भाई किसी की जान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#KisiKaBhaiKisiKiJaan releasing today in Bangladesh.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2023
Get ready for a full dose of action, fun and entertainment! @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat@boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off@ishehnaaz_gill… pic.twitter.com/dM3jvFwyn5