Page Loader
सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज टली, इस तारीख को आएगी फिल्म
'किसी का भाई किसी की जान' अब अगले साल ईद को होगी रिलीज

सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज टली, इस तारीख को आएगी फिल्म

Oct 16, 2022
11:20 am

क्या है खबर?

हाल में दिग्गज अभिनेता सलमान खान की 'टाइगर 3' की रिलीज डेट आगे बढ़ी है। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। पहले यह फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को ईद के अवसर पर आने वाली थी। अब सलमान की एक और फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। यह फिल्म 30 दिसंबर को ना आकर, ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ट्विटर पोस्ट

सलमान ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट घोषित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'टाइगर 3' अब दीवाली 2023 को आएगी और 'किसी का भाई किसी की जान' ईद 2023 के अवसर पर रिलीज होगी। आइए 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' के साथ ईद व दिवाली मनाएं। यह क्रिसमस 'सर्कस' के साथ सेलिब्रेट करें।' इस प्रकार दो बड़े त्योहारों पर सलमान दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सलमान खान का पोस्ट

ईद रिलीज

ईद पर सलमान की कई फिल्में कर चुकी हैं बंपर कमाई

सलमान अपने फैंस के लिए ईद पर कोई ना कोई फिल्म जरूर लाते हैं। खास बात ये है कि एकाध को छोड़कर ईद पर आई उनकी सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। सलमान की पिछली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी ईद पर आई थी। 'रेस 3' और 'ट्यूबलाइट' को छोड़ ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी हर फिल्म सुपरहिट रही। इस फेहरिस्त में 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्में शामिल हैं।

फीमेल लीड

'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के साथ दिखेंगी पूजा हेगड़े

'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े दिखेंगी। फिल्म में सलमान पहली बार पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित लगती है। यह एक ऐसे परिवार की कहानी होगी जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। इसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे।

बदलाव

कई बदलावों से गुजरी है यह फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे, तो उन्होंने भाइयों की भूमिकाओं के लिए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों पर विचार किया था। हालांकि, उनके नामों पर सहमति नहीं बन पाई। आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने भी यह फिल्म छोड़ दी। कुछ समय पहले फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' से 'भाईजान' किया गया था। इस फिल्म में साउथ अभिनेता राम चरण कैमियो की भूमिका में दिखेंगे।

जानकारी

इन फिल्मों से टकराएगी सलमान की फिल्म

'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा अगले साल अप्रैल में दो और बड़ी फिल्में आने वाली हैं। शाहिद कपूर की 'बुल' 7 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। इसी तारीख को वरुण धवन की 'बवाल' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।