Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर 
'किसी का भाई...' का टिकट खिड़की पर कब्जा (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर 

Apr 25, 2023
10:42 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भले यह फिल्म पहले दिन टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन वीकेंड पर भाईजान का जादू चल गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' चौथे दिन (सोमवार) 10.50 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही।

आंकड़े

'किसी का भाई किसी की जान' ने अब तक बटोरे इतने करोड़ रुपये 

अब 'किसी का भाई...' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसने 25 करोड़ और तीसरे दिन 26.25 करोड़ रुपये बटोरे। इस फिल्म में में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश और अन्य कलाकार हैं, जबकि राम चरण और सतीश कौशिक कैमिया में हैं। 'किसी का भाई...' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।