Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' का संघर्ष जारी, जानिए अब तक का कारोबार
'किसी का भाई किसी की जान' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' का संघर्ष जारी, जानिए अब तक का कारोबार

May 08, 2023
10:14 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं। हालांकि, भाईजान की प्रशंसकों ने इस फिल्म पर अपना भरपूर प्यार लुटाया है। जहां एक ओर 'किसी का भाई किसी की जान' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर चुकी है, वहीं दूसरी तरफ पिछले 2 सप्ताह से इसकी कमाई लगातार कम हो रही है।

सलमान 

दुनियाभर में बटोर चुकी है 150 करोड़ से अधिक 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन (रविवार) 0.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.05 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 150 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश और अन्य सितारे हैं, जबकि सतीश कौशिक और राम चरण कैमियो में हैं।