दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'किंग ऑफ कोठा' ने आज (गुरुवार) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि 'किंग ऑफ कोठा' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग ऑफ कोठा' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। 'किंग ऑफ कोठा' का निर्देशन अभिलाष जोशी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी अभिलाष एन चंद्रन ने लिखी है। यह फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।
इन फिल्मों से होगा 'किंग ऑफ कोठा' का मुकाबला
टिकट खिड़की पर 'किंग ऑफ कोठा' पर मुकाबला सनी देओल की 'गदर 2', अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से है। जहां 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं 'OMG 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी दर्शकों को लुभाने में सफल रही। इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है।