
दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें वह गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अब इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पिंकविला के मुताबिक, 'किंग ऑफ कोठा' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
'किंग ऑफ कोठा' 2 घंटे और 45 मिनट की होगी।
फिल्म
24 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'किंग ऑफ कोठा' 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन अभिलाष जोशी ने किया है।
फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी, डांसिंग रोज शबीर, प्रसन्ना, नायला उषा, चेंबन विनोद, गोकुल सुरेश, शम्मी थिलाकन, शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'किंग ऑफ कोठा' की कहानी अभिलाष एन चंद्रन ने लिखी है।
आगामी फिल्में
दुलकर की आगामी परियोजनाएं
दुलकर को इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में देखा जा रहा है, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अभिनेता 'कल्कि 2898 AD' में भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
इसके अलावा वह वेंकी एटलुरी की फिल्म 'लकी भास्कर' का भी हिस्सा हैं, जिसका ऐलान उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था।
इस फिल्म का निर्माण सूर्यदेवरा नागा वामसी और साई सौजन्या अपने बैनर सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के तले करेंगे।