
किम कार्दशियन ने पहनी लाल रंग की मैक्सी ड्रेस, लाखों में है कीमत
क्या है खबर?
अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
उन्होंने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई थी।
शादी में शामिल होने के बाद किम ने जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर का दौरा किया और बच्चों को खाना खिलाया।
इस दौरान किम ने लाल रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने बांधनी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था।
कीमत
किम कार्दशियन ने साझा कीं तस्वीरें
किम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह इस्कॉन मंदिर में बच्चों को खाना परोसते हुई नजर आ रही हैं।
किम ने लिखा, 'मंदिर में इस खूबसूरत अनुभव के लिए और इन बच्चों से मिलने का अवसर पाने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी रहूंगी।'
अब प्रशंसक किम की इस मैक्सी ड्रेस कीमत जानना चाहते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिस, किम की इस ड्रेस की कीमत 2 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Thank you @jayshetty and @radhidevlukia for this beautiful experience at the temple and having the opportunity to visit these small souls ✨ I’m forever grateful pic.twitter.com/bO9QXj2EvC
— Kim Kardashian (@KimKardashian) July 16, 2024