Page Loader
किच्चा सुदीप काजोल के साथ करना चाहते हैं काम, अजय देवगन के साथ खत्म हुआ मनमुटाव
दूर हुआ अजय-किच्चा का मतभेद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kichchasudeepa)

किच्चा सुदीप काजोल के साथ करना चाहते हैं काम, अजय देवगन के साथ खत्म हुआ मनमुटाव

Feb 08, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

पिछले साल कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भाषा को लेकर तनातनी खूब सुर्खियों में रही। किच्चा और अजय से शुरू हुए हिंदी और दक्षिण भाषाओं को लेकर विवाद ने कई सितारों को लपेटे में ले लिया था। अब ऐसा लगता है किच्चा और अजय के बीच दूरियां मिट गई हैं। एक इंटरव्यू में किच्चा ने बताया कि अजय की पत्नी काजोल उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई।

बयान

'सोचिए, अगर ऐसा हो!'

CNN न्यूज 18 से बातचीत में किच्चा ने कहा कि वह काजोल के साथ काम करना चाहते हैं ताकि उनके पति उनसे नफरत न कर सकें। उन्होंने कहा, "यह टकराव नहीं है, यह उम्मीद है। सोचिए, काजोल मेरे साथ काम कर रही हैं और अजय उनके साथ वीडियो कॉल पर हों और वह मुझे घूरते रहें। मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो। अजय देवगन इस वक्त मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं।"

बयान

आखिर में हमारे पास कोई तलवार नहीं है- किच्चा

अजय के साथ हुए विवाद पर किच्चा ने कहा कि वह अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, "वह बहस का मुद्दा था और सार्वजनिक रूप से हुआ। आखिर में हमारे पास कोई तलवार नहीं है और हम एक-दूसरे को मारने नहीं जा रहे हैं। सबकुछ खत्म हो गया है और अच्छे तरीके से खत्म हुआ, एक ऐसी भाषा में हुआ जो सभी समझते हैं। अगर हम मिले तो शायद मैं उनके साथ एक ड्रिंक लूंगा।"

मामला

यहां से शुरू हुआ था विवाद

पिछले साल किच्चा ने 'KGF: चैप्टर 2' को एक कन्नड़ पैन इंडिया फिल्म कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं है तो अब राष्ट्र भाषा कौन सी है? पैन इंडिया क्या है क्योंकि हम दक्षिण से आते हैं तो हमें पैन इंडिया कह दिया जाता है। हिंदी को पैन इंडिया क्यों नहीं कहा जाता है? ये हमारी तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्में डब करते हैं। दक्षिण भारत की फिल्में वहां अच्छा कर रही हैं।"

प्रतिक्रिया

अजय के जवाब के बाद गरमाया था मामला

किच्चा के ट्वीट के जवाब में अजय ने ट्वीट किया था, 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।' इसके बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड की कई हस्तियां इस विवाद में कूद गई थीं। दोनों इंडस्ट्री की भाषा और कंटेंट को लेकर खूब बहस हुई।