Page Loader
कियारा आडवाणी ने अनंत-राधिका के संगीत समारोह में पहनी बेहद महंगी साड़ी, जानिए इसकी कीमत 
लाखों में है कियारा आडवाणी की इस साड़ी की कीमत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी ने अनंत-राधिका के संगीत समारोह में पहनी बेहद महंगी साड़ी, जानिए इसकी कीमत 

Jul 08, 2024
02:52 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी हाल ही में अपने पति-अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में पहुंची थीं, जहां उनकी अदाओं ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस समारोह में कियारा ने मोतियों से तैयार हुई हल्के सफेद और गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लाखों में है। इस साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा की इस साड़ी की कीमत 3.49 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

फिल्मे

इन फिल्मों में धमाल मचाएंगी कियारा 

कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही साउथ अभिनेता राम चरण के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी राम के साथ बनी है। इसके अलावा कियारा के पास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है। अभिनेत्री फरहान अख्तर नके निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' में भी अभिनय करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।