Page Loader
फरहान अख्तर की 'डॉन 3' के लिए कियारा आडवाणी ने लिए 13 करोड़ रुपये? जानिए सच्चाई 
'डॉन 3' के लिए कियारा ने लिए 13 करोड़ रुपये? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

फरहान अख्तर की 'डॉन 3' के लिए कियारा आडवाणी ने लिए 13 करोड़ रुपये? जानिए सच्चाई 

Mar 08, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी को आखिरी बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 77.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब कियारा फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि इस फिल्म के लिए कियारा ने 13 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो अभी तक उनके करियर की सबसे ज्यादा फीस है। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

बयान

रणवीर सिंह के साथ बनी कियारा की जोड़ी 

जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 करोड़ रुपये फीस लेने वाली खबर महज एक अफवाह है। एक सूत्र ने कहा, "यह फीस अपने आप में सोची गई जैसी लगती है। एकमात्र बात यह है कि अभी तक सितारों के साथ किसी फीस पर चर्चा नहीं की गई है, यहां तक कि रणवीर सिंह के साथ भी नहीं।" 'डॉन 3' में कियारा की जोड़ी दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह से होगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा।

डॉन 3

इतना होगा 'डॉन 3' का बजट 

'डॉन 3' सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त है। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान के साथ 'डॉन' की पहली दोनों किस्तों को बड़े बजट पर ही बनाया गया था, लेकिन अब फरहान का लक्ष्य इसे वैश्विक फिल्म बनाना है। 'डॉन 3' को 275 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। इसे फरहान, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी।