Page Loader
फरहान खान की 'डॉन 3' में नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी, निर्माताओं ने किया संपर्क 
'डॉन 3' में नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraadvani)

फरहान खान की 'डॉन 3' में नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी, निर्माताओं ने किया संपर्क 

Aug 09, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

जब से फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' के तीसरे भाग 'डॉन 3' का ऐलान हुआ है, यह चर्चा में है। इसमें रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक, 'डॉन 3' में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी बनेगी। पिंकविला के अनुसार, निर्माताओं ने मुख्य महिला की भूमिका निभाने के लिए कियारा से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग 2024 के मध्य में शुरू होगी। हालांकि, खबर की पुष्टि होना बाकी है।

बयान

कियारा को पसंद आ गई स्क्रिप्ट

सूत्र ने कहा, "कियारा को 'डॉन 3' में मुख्य महिला की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। अभिनेत्री को कल एक्सेल एंटरटेनमेंट के कार्यालय में देखा गया था। कियारा को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने हामी भी भर दी है।" उन्होंने कहा, "वह रणवीर के साथ डॉन की इस रोमांचक दुनिया का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जिनके साथ उन्होंने हमेशा काम करने का सपना देखा है। फिल्म में कियारा नकारात्मक किरदार निभाएंगी।"

ट्विटर पोस्ट

'डॉन' बनेंगे रणवीर

आगामी फिल्में

कियारा और रणवीर की आगामी फिल्में

कियारा को पिछली बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था। इसमें उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ बनी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। मौजूदा वक्त में कियारा साउथ अभिनेता राम चरण की 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं। दूसरी ओर, रणवीर निर्देशक रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' भी रणवीर के खाते से जुड़ी है।