खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की 'नादानियां' का नया गाना 'गलतफहमी' जारी
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह कुछ समय से अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है। 'आर्चीज' और 'लवयापा' के बाद यह उनके करियर की तीसरी फिल्म है।
अब 'नादानियां' का दूसरा गाना 'गलतफहमी' रिलीज हो गया है, जिसमें खुशी-इब्राहिम की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।
नदानियां
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी यह फिल्म
'नादानियां' गाने को तुषार जोशी, मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के का किरदार निभाया है, वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया की भूमिका में होंगी।
शाउना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है।
बता दें कि 'नादानियां' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
For the ones who loved, lost, and never got to explain!🥹#Galatfehmi song out now.
— Sony Music India (@sonymusicindia) February 17, 2025
🔗 - https://t.co/dk9DE5CaFK#Nadaaniyan#NadaaniyanOnNetflix pic.twitter.com/QRpFvMT9Co