क्या करण जौहर एक और स्टारकिड को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं?
क्या है खबर?
बॉलीवुड के फिल्मकार करण जौहर इन दिनों इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने और पक्षपात करने जैसे आरोपों के कारण सुर्खियों में बने हैं। अब खबर आई है कि वह जल्द ही एक और स्टारकिड को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में लगे हुए हैं।
दरअसल, हाल ही में खबर आई कि करण इंडस्ट्री के महानयक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को फिल्मों में पेश करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही है।
ऑफर्स
अगस्त्य को मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर्स
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य को इन दिनों कई फिल्ममेकर्स फिल्मों के ऑफर्स देने लगे हैं। इन सबके बीच करण जौहर का नाम सबसे आगे दिख रहा है।
रिपोर्ट्स हैं कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा जल्द ही अगस्त्य को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इन खबरों पर कोई करण की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
करियर
बॉलीवुड में ही अपना करियर तलाश रहे हैं अगस्त्य नंदा
गौरतलब है कि यह खबरें उस समय आनी शुरु हुई जब हाल ही में रिद्धिमा कपूर द्वारा आयोजित की गई नीतू कपूर की जन्मदिन की पार्टी में करण और अगस्त्य को भी देखा गया।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि करण ने यहीं पर ही अगस्त्य को अपनी फिल्म का ऑफर दिया। वहीं दूसरी ओर महानायक के नाती को भी एक्टिंग में खास दिलचस्पी है। वह भी अपने नाना की तरह बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहते हैं।
फिटनेस
जिम में पसीना बहा रहे हैं अगस्त्य
हाल ही में अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अगस्त्य के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वह शीशे के सामने खड़े होकर हैवी वेट लिप्टिंग करते दिख रहे थे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसके बाद से ही अगस्त्य चर्चा में गए।
यहां वह जिस तरह जिम में पसीना बहा रहे हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस को देखकर तो यही कह सकते हैं कि अगस्त्य अपना करियर शुरु करने की तैयारी में हैं।
जानकारी
कोरोना पॉजिटिव नाना अमिताभ की तस्वीर पर अगस्त्य ने किया कमेंट
हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने इस खबर की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। अगस्त्य ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है 'आपको प्यार नाना'। जो काफी वायरल हो रहा है।