अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों में नहीं बनाएंगी करियर, फैमिली बिजनेस में बढ़ाएंगी हाथ
क्या है खबर?
अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। फिल्म समीक्षक नव्या के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर हमेशा चर्चा करते रहते हैं।
अब नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने करियर को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा किया है। वह अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।
नव्या श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं, जो अपने पिता निखिल नंदा के फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा सकती हैं।
बयान
दादा एचपी नंदा की विरासत को बढ़ाना गर्व की बात- नव्या
नव्या ने महिलाओं को ध्यान में रख कर 'आरा हेल्थ' नामक एक हेल्थ केयर कंपनी की स्थापना की है। वह अपने पिता के फैमिली बिजनेस (एस्कॉर्ट्स लिमिटेड) की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए रोमांचित हैं।
हाल ही में वोग से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं पिता के बिजनेस की विरासत को संभालने वाली परिवार की चौथी पीढ़ी की पहली महिला बनूंगी। मेरे दादा एचपी नंदा की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है।"
लैंगिक असमानता
लैंगिक असमानता के खिलाफ मुखर रही हैं नव्या
नव्या लैंगिक असमानता के खिलाफ मुखर रही हैं। नव्या ने लैंगिक असमानता से लड़ने के लिए 'प्रोजेक्ट नेवेली' लॉन्च किया है।
इसके द्वारा व्यापक रूप से शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता, घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जैसे चार महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
नव्या ने कहा, "हम देश के ग्रामीण हिस्सों में जमीनी मुद्दों से निपटेंगे और शहरी महिलाओं की समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।"
वर्तमान में उनकी टीम 'पीरियड पॉजिटिव होम' जैसी अभियान चला रही है।
जानकारी
'पीरियड पॉजिटिव होम' अभियान के द्वारा कुप्रथा को दूर करने की कोशिश
इस प्रोजेक्ट के द्वारा गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में मादिया या गोंड जनजातियों द्वारा प्रचलित सदियों पुरानी प्रथा को खत्म करने की कोशिश की जाएगी।
इस प्रथा में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अलग स्थान पर रहने के लिए भेज दिया जाता है।
इन लोगों की ऐसी धारणा है कि मासिक धर्म अशुद्ध होता है। ऐसे में 'पीरियड पॉजिटिव होम' के द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिक्रिया
नव्या के इस फैसले पर परिवार ने जतायी खुशी
23 वर्षीया नव्या के इस फैसले पर उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं। अपने परिवार की तरफ से उन्हें शुभकानाएं मिल रही हैं।
नव्या की मां श्वेता ने अपनी बेटी की तस्वीर साझा करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की है। नव्या के मामा अभिषेक बच्चन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जतायी है।
वहीं, अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'तुम पर गर्व है नव्या .. तुम हम सभी को गौरवान्वित कर रही हो।'
जवाब
नव्या ने ट्रोलर्स को भी दिया मुहतोड़ जवाब
नव्या के हालिया इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स उनकी आलोचना करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने नव्या की मां की ओलोचना करते हुए लिखा था, 'उसकी मां क्या काम करती है? इसके बाद नव्या ने जवाब दिया था, 'वह एक लेखक, डिजाइनर, पत्नी और मां हैं।'
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि एक मां और पत्नी होना फुल टाइम जॉब होने के बराबर है।