सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी 'खिचड़ी' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसमें सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब निर्माताओं ने 'खिचड़ी' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है।
दिवाली में रिलीज होगी फिल्म
'खिचड़ी 2' इसी साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आतिश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'खिचड़ी 2' से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दिवाली, हंसी का धमाका सिनेमाघरों में।' 'खिचड़ी 2' का निर्माण जमनादास मजेठिया द्वारा किया जाएगा, जबकि फिल्म की कहानी आतिश कपाड़िया ने लिखी है। 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर 'खिचड़ी 2' का सामना सलमान खान की 'टाइगर 3' से होने वाला है।