बॉक्स ऑफिस: सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' का संघर्ष जारी, पांचवें दिन ऐसा रहा हाल
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'खिचड़ी 2' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस दर्शकों के लिए तरस रही है। समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद इस फिल्म को लोगों ने नकार दिया है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई तीसरे दिन में ही लाखों में सिमट गई है। अब 'खिचड़ी 2' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'खिचड़ी 2' की हालत पस्त
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'खिचड़ी 2' ने रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) महज 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.74 करोड़ रुपये हो गया है। 'खिचड़ी 2' 1.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ और इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यह 40 लाख रुपये और चौथे दिन 39 लाख रुपये कमाने में सफल रही।
खुफिया मिशन पर आधारित है फिल्म की कहानी
'खिचड़ी 2' सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक खुफिया मिशन पर आधारित है, जिसमें पारेख परिवार दुनिया को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। 'खिचड़ी 2' साल 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' की सीक्वल है। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 5.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।