बॉक्स ऑफिस: रविवार को नहीं बढ़ी 'खिचड़ी 2' की कमाई, जानें तीसरे दिन का कारोबार
कॉमेडी फिल्म 'खिचड़ी 2' को 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में काफी मेहनत कर रही है। आलम यह है कि 'खिचड़ी 2' को कमाई के मामले में रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला और इसका दैनिक कारोबार लाखों में सिमट गया है। 'खिचड़ी 2' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी निराशाजनक हैं।
यहां जानिए 'खिचड़ी 2' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'खिचड़ी 2' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन महज 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये हो गया है। 'खिचड़ी 2' 1.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए। टिकट खिड़की पर 'खिचड़ी 2' का सामना '12वीं फेल' और 'टाइगर 3' से है।
'खिचड़ी' की सीक्वल है 'खिचड़ी 2'
'खिचड़ी 2' साल 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' की सीक्वल है, जिसे दर्शकों के भरपूर प्यार मिला था। 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 5.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। 'खिचड़ी 2' में सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है तो वहीं जमनादास मजेठिया इसके निर्माता हैं।