Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी 13': डिनो जेम्स का खुलासा, कहा- स्टंट के दौरान चली गई थी आवाज 
रैपर डिनो जेम्स का बड़ा खुलासा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dinojms)

'खतरों के खिलाड़ी 13': डिनो जेम्स का खुलासा, कहा- स्टंट के दौरान चली गई थी आवाज 

Jul 18, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में है। इसका प्रीमियर 15 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर किया जा रहा है। अब इन सब खबरों के बीच रैपर और गायक डिनो जेम्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' में एक स्टंट के दौरान उनकी आवाज चली गई थी।

बयान

3-4 दिन के लिए खो दी थी अपनी आवाज- डिनो 

पिंकविला को डिनो ने बताया, "मैं 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित था और मैं हर स्टंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। शॉक वाला स्टंट सबसे खतरनाक था। वो एक ऐसा स्टंट है जहां लोग आसानी से हार मान लेते हैं, लेकिन इस स्टंट के दौरान करीब 3-4 दिन के लिए मैंने अपनी आवाज खो दी थी।" बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' को जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।