KGF चैप्टर 3 की शूटिंग में होगी देरी, प्राेड्यूसर विजय किरागंदूर ने बताई वजह
सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर KGF फिल्म सीरीज के प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने 'KGF चैप्टर 3' के संबंध में बड़ा अपडेट दिया है। विजय ने बताया कि अब 'KGF चैप्टर 3' की शूटिंग 2024 में नहीं बल्कि साल 2025 में शुरू होगी, वहीं फिल्म रिलीज 2026 में होगी।" अब सवाल यह उठता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में इतना वक्त क्यों लग रहा है? आइए जानते हैं।
क्यों टली KGF चैप्टर 3 की शूटिंग?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, KGF फ्रेंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील, प्रभास की फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 'सालार' की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रशांत, जूनियर NTR की फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। इस तेलुगू फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और अगले साल रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का काम खत्म करने के बाद ही प्रशांत 'KGF चैप्टर 3' पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
KGF से बड़ी होगी 'सालार'
होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने खुलासा किया था कि उनकी 'सालार' ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'KGF' से बड़ी होगी। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। केवल क्लाइमेक्स बाकी है, जिसे हम जनवरी में पूरा करेंगे। यह हमारी अब तक की किसी भी अन्य फिल्म से बड़ी होगी।" बता दें, प्रभास और श्रुति हासन की यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
मार्वल यूनिवर्स की तरह KGF फ्रेंचाइजी को विकसित करने की तैयारी
बीते दिनों दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विजय ने बताया था कि वह KGF फ्रेंचाइजी को 'मार्वल यूनिवर्स' की तरह विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, "हम अलग-अलग फिल्मों से रोचक किरदारों को साथ लाकर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी यूनिवर्स क्रिएट करना चाहते हैं। जैसा 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' में या फिर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में हुआ था, ताकि हम आसानी से और कम समय में अधिक दर्शकों तक पहुंच सके।"
KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई
'KGF 2' ने दुनियाभर से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बटोरे हैं। यह 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 'बाहुबली 2' के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दी। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 552 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'बाहुबली 2' 526 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।