करोड़ों में है 'KGF' के रॉकी भाई उर्फ यश की कमाई, जानिए कुल संपत्ति
इन दिनों सुपरस्टार यश का नाम ना सिर्फ कन्नड़ सिनेमा, बल्कि देशभर में चर्चा में है, जिनकी फिल्म 'KGF 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यश के धाकड़ अभिनय से उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। यश की फिल्में तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन क्या आप उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल से वाकिफ हैं? आइए आज हम आपको यश की कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं।
50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं यश
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यश लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी संपत्ति साल दर साल बढ़ रही है। फिल्म 'KGF' के बाद वह दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं। यश ने 'KGF' के लिए छह करोड़ रुपये की फीस ली थी, वहीं 'KGF चैप्टर 2' के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये लिए हैं। वह विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए यश सबसे ज्यादा फीस लेने वाले साउथ अभिनेताओं में शामिल हैं।
रिहायशी इलाके में आलीशन बंगला
कभी दो कमरे के सरकारी घर में रहने वाला यश का परिवार आज बड़े बंगले में रहता है। यश 2021 में बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ एक आलीशान घर में शिफ्ट हुए थे। उनके इस बंगले की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। यह उन्होंने 'KGF' की सफलता के बाद खरीदा था। बेंगलुरु की रिहायशी कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में उनके इस बंगले का नाम विंडसर मैनॉर है। इसके अलावा यश कई दूसरे लग्जरी फ्लैट के मालिक भी हैं।
गैरेज में महंगी गाड़ियों का जखीरा
यश महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास करीब 85 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज DLS है। इसके अलावा ऑडी Q7, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है और एक रेंज रोवर 70 लाख रुपये की है। 70 लाख रुपये वाली BMW 520D और एक 80 लाख रुपये की दूसरी रेंज रोवर, 40 लाख की पजेरो स्पोर्ट्स और मर्सिडीज बेंज GLC (78 लाख रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां उनके पास हैं।
यश के पिता आज भी चलाते हैं बस
एक फिल्म के करोड़ों रुपये लेने वाले और आलीशान लाइफस्टाइल जीने वाले यश के पिता अरुण कुमार आज भी बस ड्राइवर हैं। उनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ड्राइविंग करके ही उन्होंने बेटे यश को बड़ा किया और उसके सपने को पूरा करने में मदद की। वह इस प्रोफेशन को इसलिए नहीं छोड़ना चाहते, क्योंकि इसी काम से आज उनका बेटा इतना बड़ा एक्टर बन पाया है। यश के लिए उनके पिता रियल लाइफ हीरो हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यश ने 2016 में अभिनेत्री राधिका पंडित से शादी की थी। दोनों की मुलाकात कन्नड़ टीवी धारावाहिक 'नंदा गोकुल' के दौरान हुई थी। दोस्ती हुई, जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई। बाद में बेंगलुरु में उन्होनें शादी की। यश-राधिका के दो बच्चे हैं।