'बेबी जॉन' से कीर्ति सुरेश की पहली झलक आई सामने, वरुण धवन भी दिखे साथ
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में कीर्ति के साथ अभिनेता वरुण धवन नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेत्री वामिका गब्बी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अब 'बेबी जॉन' से कीर्ति की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह वरुण के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
बेबी जॉन
25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने बताया कि 'बेबी जॉन' का पहला गाना 'नैन मटक्का' 25 नवंबर को रिलीज होने वाला है।
गाने का टीजर आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। इस गाने को दिलजीत दोसांझ और धीक्षिता वेंकदेशन उर्फ धी ने मिलकर गाया है।
'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
It’s BIG. It’s GLOBAL. It’s @diljitdosanjh x #DheekshithaVenkadeshan!🔥
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) November 22, 2024
Get ready for the ‘Vibe Check’ of #NainMatakka with @Varun_dvn today at 5pm ❤🔥#BabyJohnFirstSingle#BabyJohn in cinemas this Christmas, on 25th December 2024.@MuradKhetani @priyaatlee #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/oyx6dhO7Ic