बाबिल खान की अदाकारी के मुरीद हुए केके मेनन, इरफान से कर दी तुलना
केके मेनन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है। वह फिल्मों के बाद OTT पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। पिछले कुछ समय से केके वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अहम भूमिका में हैं। हाल ही में केके ने बाबिल के बारे में बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
यूं की बाबिल की सराहना
इंडियन एक्सप्रेस से केके ने कहा, "अगर आपको कोई सुंदर फूल दिखे तो उसे न तो कभी तोड़ें और ना ही उसका विश्लेषण करें। बेशक, वह इरफान का बेटा है, लेकिन यह अलग बात है।" उन्होंने कहा, "मुझे यह देखकर खुशी हुई कि बाबिल का अपना एक व्यक्तित्व है। वह पर्दे पर जादू करता है। कैसे करता है, उसे खुद भी नहीं पता। हम भी नहीं जानते, लेकिन उसे इसे संभालकर रखना चाहिए। मैं बस इतना ही कह सकता हूं।"
इरफान से कर दी तुलना
केके ने याद किया कि इरफान खान में भी वो ही जादू था, जो उन्होंने अब बाबिल में देखा है। उन्होंने कहा, "इरफान और मैं अभिनय की कला को लेकर लंबी बातचीत करते थे। इरफान के अभिनय में जो करिश्मा था, वो कहीं न कहीं बाबिल में नजर आता है और मैं तो यही उम्मीद करता हूं कि बाबिल इस जादू को हमेशा बरकरार रखें। कहीं-कहीं तो इस सीरीज में उनके दृश्य इतने स्वाभाविक थे कि मैं खुद हैरान था।"
बाबिल को देख हैरान रह गए केके
केके ने कहा, "सीरीज में जहां बाबिल के दृश्य उनकी मां के साथ में हैं, उन्हें देख खासतौर से मैं आश्चर्यचकित रह गया। जिस तरह से उन्होंने अपने हाव-भाव से उन दृश्यों को पर्दे पर उतारा, वो देखने लायक था। बाबिल के अंदर मैंने अभिनय को लेकर वहीं चिंगारी देखी, जो इरफान में थी। दोनों में काफी समानताएं हैं।" बाबिल पिछली बार फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में दिखे थे, जिसमें उनके काम की समीक्षकों ने भी तारीफ की थी।
2020 में अलिवदा कह गए थे इरफान
इरफान ने 2020 में 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 3 साल कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जंग लड़ी और 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया।
'द रेलवे मेन' कब हो रही रिलीज?
बता दें कि यह सीरीज भोपाल गैस कांड पर आधारित है। इसमें बाबिल और केके के अलावा अभिनेता आर माधवन और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे। यह 4 रेल कर्मियों के साहस की कहानी है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर गैस कांड में फंसे लोगों को बचाया था। यशराज फिल्म्स की यह पहली वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है। यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।