LOADING...
'FIR' फेम कविता कौशिक ने कैंसर मरीजों के लिए दान किए अपने बाल
अभिनेत्री कविता कौशिक

'FIR' फेम कविता कौशिक ने कैंसर मरीजों के लिए दान किए अपने बाल

Nov 11, 2021
10:39 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री कविता कौशिक अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी के चलते। इस बार वह अपने लंबे घने बाल कटवाने को लेकर लोगों के बीच सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए अपने बाल दान कर दिए हैं। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर फैंस सराहना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कविता ने इस बारे में क्या कहा।

पोस्ट

सैलून से कविता ने शेयर किया अपना वीडियो

बाल कटाने से पहले कविता ने अपने फैंस से पूछा था कि क्या उन्हें यह कदम उठाना चाहिए। कविता ने सैलून से अपना एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह अपने बाल कटवाती दिख रही हैं। वीडियो में वह अपने कटे बाल हाथ में लेकर फैंस को दिखा भी रही हैं। इसके साथ कैप्शन में कविता ने लिखा, 'मेरे ये बाल गए कैंसर रोगियों का विग बनाने के लिए डोनेशन में जाते हैं। और मेरा नया लुक? इंतजार करो यार।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कविता का वीडियो

Advertisement

उत्साह

नए लुक के लिए भी उत्साहित कविता

बाल कटवाने से पहले, कविता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'नर्वस, लेकिन नए लुक के लिए उत्साहित। बाल कटवाने के बाद मिलते हैं।' कविता ने एक बॉब कट हेयर स्टाइल वाली एक महिला की फोटो भी शेयर की। जिसके साथ लिखा, 'मैं अपने बालों को इतना छोटा कटवा लूंगी। प्रिय प्रशंसक। कृपया मदद करें। मैं बालों को छोटा कराने की प्लानिंग कर रही हूं। क्या मुझे इतने लंबे घने बालों को कटवाना चाहिए? कृपया सलाह दें।'

Advertisement

अन्य अपडेट

माधुरी के बेटे रेयान ने भी दान किए अपने बाल

माधुरी दीक्षित ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर कर लिखा था, 'मेरा बेटा रेयान जब भी किसी कैंसर पीड़ित को कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता, तो उसका दिल टूट जाता है। उसने कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे।' माधुरी ने लिखा, 'रेयान ने दो साल तक अपने बाल नहीं कटवाए, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। हमें उस पर गर्व है।'

पहचान

FIR में चंद्रमुखी चौटाला बन मशहूर हुईं कविता

कविता को धारावाहिक 'कुटुंब' में पहला ब्रेक मिला था। इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' और 'पिया का घर' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान मिली कॉमेडी सीरियल 'FIR' से, जिसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया। उनके इस कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया। कविता ने 2004 में बॉलीवुड में फिल्म 'एक हसीना थी' से कदम रखा, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया।

Advertisement