माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने कैंसर मरीजों को दान किए अपने बाल
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अब वह अपने बेटे रेयान के एक नेक पहल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (7 नवंबर) के मौके पर उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए एक अद्भुत पहल की है। इस मौके पर उन्होंने अपने बाल कैंसर मरीजों को दान करने का फैसला लिया है। माधुरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रशंसकों को जानकारी दी है।
माधुरी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
माधुरी ने सैलून में बाल कटवाते हुए रेयान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने रेयान के इस पहले के लिए खुशी जताई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर मैं वास्तव में कुछ खास साझा करना चाहती हूं। कैंसर के लिए कीमो से गुजर रहे कई लोगों को देखकर रेयान का दिल टूट गया। इस दौरान कैंसर मरीजों के बाल झड़ जाते हैं।'
रेयान कैंसर सोसायटी को दान करेंगे बाल
माधुरी ने आगे बताया कि उनके बेटे रेयान ने अपने बाल कैंसर सोसायटी को दान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, "हम माता-पिता के रूप में उनके फैसले से रोमांचित हैं।" अभिनेत्री ने खुलासा किया दिशानिर्देशों के अनुसार बालों की आवश्यक लंबाई बढ़ाने में उनके बेटे को लगभग दो सालों का समय लग गया। सोशल मीडिया पर रेयान के इस पहल की खूब वाहवाही हो रही है। कई हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
शिल्पा और फराह खान ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'महान विचार और योगदान। रेयान के भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'आपके बेटे पर गर्व है और अच्छे पालन-पोषण के लिए बधाई।' अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और फिल्म निर्माता व कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पहल से माधुरी अपने बेटे पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इससे लोग प्रेरणा लेने की बात भी कह रहे हैं।
मार्च, 2005 में हुआ था रेयान का जन्म
अभिनेत्री माधुरी ने 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी। इस कपल को 17 मार्च, 2003 को बेटा अरिन हुआ था। रेयान का जन्म मार्च, 2005 में हुआ था। माधुरी ने 'दिल तो पागल है', 'देवदास', 'हम आपके हैं कौन', 'खलनायक', 'साजन', 'तेजाब', 'बेटा', 'कोयला और 'पुकार' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह अपनी पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' को लेकर भी चर्चा में हैं।