'कौन बनेगा करोड़पति' के 23 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक नोट
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले लंबे समय से भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी कर रहे हैं। इसके तीसरे सीजन को छोड़कर उन्होंने बाकी सभी सीजन होस्ट किए हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रसारण पहली बार 3 जुलाई, 2000 को हुआ था, ऐसे में आज 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं।
अब इस खास मौके पर अमिताभ ने एक भावुक नोट लिखा है।
पोस्ट
अमिताभ ने कही ये बात
अमिताभ ने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा, '3 जुलाई, 2000 को अपनी पहली शुरुआत के बाद से KBC के गौरवशाली 23 वर्ष पूरे करने के लिए बधाई। बहुत समय बीत गया और बहुत सारा स्नेह और प्यार मिला। मैं इसकी प्रासंगिकता के लिए, इसकी उपस्थिति के लिए, इसके अवसर के लिए प्रार्थना करता हूं। कदम दर कदम आगे बढ़ें।'
बता दें, अमिताभ जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट करते नजर आएंगे।