'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रोमो जारी, हॉट सीट पर फिर दिखे अमिताभ बच्चन
क्या है खबर?
टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। मनोरंजन के साथ-साथ इस शो ने कई लोगों की किस्मत भी बदल डाली है।
यही वजह है कि शो के प्रति दर्शकों का भावनात्मक लगाव जुड़ा होता है। अब एक बार फिर नए सीजन के साथ यह शो धमाल मचाने आ रहा है।
मेकर्स ने 'KBC 14' का पहला प्रोमो जारी कर दिया है और इसमें अमिताभ बच्चन फिर हॉट सीट पर दिखे हैं।
रजिस्ट्रेशन
9 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है।
साथ ही सोनी टीवी ने अपने पोस्ट में लिखा, '9 अप्रैल को रात 9 बजे से हमारे सवालों के साथ 'KBC 14' का रजिस्ट्रेशन और आपके अपने सपनों को पूरा करने का सफर केवल सोनी टीवी पर शुरू होगा।'
प्रोमो में अमिताभ की एंट्री देखने लायक है। वह दर्शकों को 'KBC 14' से जुड़ी जानकारी देते हुए नजर आए हैं।
प्रोमो
आखिर कैसा है शो का प्रोमो?
प्रोमो में एक युवा कपल चांदनी रात में अपनी छत पर चारपाई पर लेटा नजर आ रहा है।
पति अपनी पत्नी को किसी दिन स्विट्जरलैंड ले जाने, एक बड़ा घर खरीदने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का वादा करता है। हालांकि, कई साल बीत जाने के बाद भी उनका सपना पूरा नहीं होता।
बार-बार पति अपनी पत्नी को इसी तरह के सपने दिखाता है। एक दिन पत्नी पति के झूठे वादों से खफा हो जाती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शो का प्रोमो
9th April raat 9 baje se humaare sawaalon ke saath hoga shuru #KBC14 ka registration aur aapka apne sapnon ko pura karne ka safar, only on #SonyTV.#KBC14#KaunBanegaCrorepati#9thApril9pm#ResgistrationsBegin@SrBachchan pic.twitter.com/GqMP3goYvR
— sonytv (@SonyTV) April 2, 2022
बयान
"सपने देख खुश मत होइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए"
जब प्रोमो में पति-पत्नी का सीक्वेंस खत्म होता है, तो अमिताभ की वॉइसओवर शुरू होती है।
अमिताभ कहते दिखे हैं, "सपने देखकर खुश मत हो जाइए। उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके 'KBC' के रजिस्ट्रेशन सिर्फ सोनी पर।"
प्रोमो का लब्बोलुआब यही है कि सपने देखने से नहीं होता, उसे पूरा करने के लिए कुछ करना पड़ता है।
पहला सीजन
साल 2000 में लॉन्च हुआ था 'KBC'
हर साल लाखों लोग 'KBC' का हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था।
शो का तीसरा सीजन मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 12 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है।
शो का प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता है। उम्मीद है कि इसका नया सीजन भी हिट होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KBC 14' के अलावा अमिताभ के खाते में कई फिल्में हैं। वह 'ब्रह्मास्त्र', 'आंखें-2', 'गुडबाय', 'रनवे 34' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा।