Page Loader
कैटरीना से अनुष्का तक, बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं ये अभिनेत्रियां
बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं ये अभिनेत्रियां

कैटरीना से अनुष्का तक, बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं ये अभिनेत्रियां

May 03, 2022
09:09 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर ऐसी धारणा रहती है कि बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेंगी। कहा जाता है कि जिस फिल्म का बजट जितना बड़ा होता है, मेकर्स उतने ही बड़े कलाकार को कास्ट करने के लिए अप्रोच करते हैं। कई ऐसी फिल्में रही हैं, जो बड़े बजट में बनने के बावजूद फ्लॉप रही हैं। आज उन अभिनेत्रियों पर एक नजर डालेंगे, जो बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

#1

पूजा हेगड़े

इस फेहरिस्त में पहली अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'राधे श्याम' को दर्शकों ने नकार दिया। प्रभास जैसे बड़े स्टार और मेगा बजट की फिल्म होने के बावजूद 'राधे श्याम' फ्लॉप हो गई। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को 120 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पूजा ने ऋतिक रोशन अभिनीत 'मोहनजोदड़ो' से 2016 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उनकी बड़े बजट की यह फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

#2

अनुष्का शर्मा

कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है। उनकी 2015 में आई 'बॉम्बे वेलवेट' को करीब 70 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। अनुराग कश्यप की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 43 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का कुल बजट 120 करोड़ रुपये था। अनुष्का की 2018 में आई फिल्म 'जीरो' को 70-80 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।

#3

कैटरीना कैफ

2017 और 2018 में कैटरीना कैफ 'जग्गा जासूस' और 'जीरो' नामक दो बड़ी असफल फिल्मों का हिस्सा रहीं। अनुष्का, कैटरीना और शाहरुख जैसे बड़े कलाकार भी 'जीरो' की नैया को डूबने से नहीं बचा पाए। इस फिल्म में शाहरुख आखिरी बार नजर आए थे। 'जग्गा जासूस' ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका कुल बजट 131 करोड़ रुपये था। अनुराग बसु ने इसका निर्देशन किया था।

#4

कीर्ति सुरेश

कीर्ति सुरेश दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा हैं। 'महानती' की शानदार सफलता के बाद अभिनेत्री ने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक है 'मरक्कर', जो करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। मेगा बजट में बनने के बावजूद यह फिल्म नहीं चल पाई। इसने मात्र 40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। यहां तक ​​कि उनकी फिल्म 'गुड लक सखी' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

#5

सोनाक्षी सिन्हा

इस सूची में अंतिम नाम 'दंबग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का है, जो हाल के दिनों में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही हैं। उनकी 2018 में आई फिल्म 'कलंक' को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनने के बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों में जमकर पैसा वसूल नहीं कर पाई। पिछले साल आई उनकी फिल्म 'भुज' भी फ्लॉप रही है। इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हाल में आई 'द कश्मीर फाइल्स' कम बजट में बनी फिल्म है। इसके बावजूद फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए। 'तनु वेड्स मनु', 'विक्की डोनर', 'कहानी' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी कम बजट की फिल्मों ने शानदार कमाई की है।