'द कश्मीर फाइल्स' की तरह कम बजट में बनी ये फिल्में रहीं हिट
11 मार्च को आई विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने अबतक 141 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म को मात्र 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिर भी फिल्म हिट रही। आज आपको उन बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू कराएंगे, जो कम बजट में बनने के बावजूद हिट रही हैं।
'तनु वेड्स मनु'
इस सूची में पहली फिल्म कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु' है। फिल्म में कंगना के साथ आर माधवन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। रिलीज के पहले सप्ताह में ही फिल्म ने अपने खाते में 10 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे। आनंद एल राय के निर्देशन की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।
'विक्की डोनर'
'विक्की डोनर' के साथ आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। शूजित सरकार फिल्म के निर्देशक थे, जबकि जॉन अब्राहम ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये से भी कम था। ये अलग बात है कि फिल्म हिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की।
'कहानी'
विद्या बालन की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' को भला कौन भूल सकता है। सुजॉय घोष की इस फिल्म में विद्या लीड रोल में थीं। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परमब्रत चटर्जी सपोर्टिंग रोल में थे। फिल्म 2012 में दर्शकों के बीच आई थी। इसे अभी तक की सबसे सफल महिला केंद्रित फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म 8 करोड़ रुपये के तंग बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'तारे जमीन पर'
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' भी इस फेहरिस्त में शामिल है। फिल्म 2007 में बड़े पर्दे पर आई थी। इसमें आमिर के साथ टिस्का चोपड़ा और दर्शील सफारी नजर आए थे। फिल्म को 12 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। लगभग 89 करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म सुपरहिट कैटेगिरी में शामिल हो गई। खास बात यह है कि आमिर ने फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की कमान भी संभाली थी।
'नो वन किल्ड जेसिका'
इस लिस्ट में विद्या की एक और फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' भी शामिल है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन की यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। इसमें रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं। इस फिल्म को भी कम बजट में बनाया गया था। 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने करीब 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।