श्रीराम राघवन का बड़ा खुलासा, कहा- 'मैरी क्रिसमस' एक नहीं, बल्कि 2 फिल्में हैं
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'मैरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्माण रमेश तौरानी और संजय राउतरे मिलकर कर रहे हैं।
अब राघवन ने खुलासा किया कि 'मैरी क्रिसमस' एक नहीं, बल्कि 2 फिल्में हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों निर्माताओं ने फिल्म के हिंदी और तमिल में 2 पोस्टर जारी किए थे।
बयान
फिल्म में नजर आएंगे ये किरदार
राघवन को न्यूज 18 को बताया, "यह एक फिल्म नहीं है, बल्कि 2 फिल्में हैं। यह हिंदी फिल्म है, जिसमें विजय और कैटरीना और एक बच्चे के साथ कुछ अन्य किरदार भी हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा।"
इस फिल्म के हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं, जबकि तमिल में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं।