सलमान के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी
इस महीने की शुरुआत में अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। एक गुमनाम चिट्ठी के जरिए उन्हें धमकी दी गई थी। अब चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। खबरों की मानें तो यह पत्र अभिनेत्री को मुंबई के वर्सोवा स्थित उनके आवास पर भेजा गया है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
स्वरा ने खुद दर्ज कराई शिकायत
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वरा ने खुद शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायत के आधार पर हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।" स्वरा को धमकी भरा पत्र हिंदी में लिखा गया है, जिसमें उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। सोशल मीडिया पर यह पत्र वायरल हो चुका है।
स्वरा ने ट्विटर पर शेयर किया पत्र
स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह पत्र शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश के नौजवान तो खैर सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं...पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी सब सहेगी.. बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी।' इस पत्र में लिखा गया है कि देश का नौजवान वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस स्वरा के समर्थन में अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।
यहां देखिए स्वरा का ट्विटर पोस्ट
2017 में सावरकर पर टिप्पणी कर फंसी थीं स्वरा
स्वरा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर करती हैं। यही वजह है कि कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता है। उन्होंने 2017 में सावरकर को लेकर एक टिप्पणी थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी। जेल से बाहर निकलने की गुहार लगाई। यह निश्चित रूप से 'वीर' नहीं है।' 2019 में भी उन्होंने सावरकर को लेकर एक टिप्पणी की थी।
स्वरा ने इन फिल्मों में किया काम
स्वरा ने 2010 में फिल्म 'गुजारिश' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना जौहर दिखाया है। 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'भाग बिन्नी भाग' जैसी वेब सीरीज में भी वह दिख चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल काफी बवाल हुआ था, जब हिन्दुत्व और तालिबान की तुलना करने पर लोगों ने स्वरा को ट्रोल किया था। यहां तक कि ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी। कई जगहों पर स्वरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।