Page Loader
जबरदस्त एक्शन के लिए तैयार कटरीना कैफ, सुपरवुमैन फिल्म का टाइटल आया सामने

जबरदस्त एक्शन के लिए तैयार कटरीना कैफ, सुपरवुमैन फिल्म का टाइटल आया सामने

Dec 08, 2020
04:17 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ पिछले काफी समय से अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली सुपरवुमैन फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में कटरीना सुपरवुमैन का किरदार निभाती हुई दिखेंगी। अली इसे एक एक्शन थ्रिलर पैक्ड फिल्म के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं। लंबे वक्त से अटके हुए इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने तेजी से काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में अब फिल्म का टाइटल भी तय कर लिया गया है।

शूटिंग

'सुपर सोल्जर' होगा फिल्म का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना के लीड रोल वाली इस साई-फाई फिल्म को 'सुपर सोल्जर' नाम दिया गया है। इसके अलावा खबर है कि मेकर्स ने काफी रेकी करने के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन्स भी तलाश ली हैं। इसे भारत में उत्तराखंड राज्य में शूट किया जाएगा। इसके बाद पूरी शूटिंग विदेशों में ही होगी। दुबई, पौलेंड और जॉर्जिया जैसे देशों को शूटिंग के लिए फाइनल किया जा चुका है।

हीरो

फिल्म में नहीं होगा कोई लीड एक्टर

फिल्म की खास बात यह है कि इसमें कटरीना के अपोजिट कोई लीड एक्टर नहीं दिखेगा। यह एक महिला प्रधान फिल्म है। ऐसे में वह खुद ही फिल्म की हीरो हैं। अली पहले ही इसे लेकर एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि इसमें कटरीना का कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह एक सुपरवुमैन फिल्म है, जिसके लिए कटरीना ने खासतौर पर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है।

जानकारी

बड़े बजट में बनाई जा रही है फिल्म

गौरतलब है कि मेकर्स इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की योजना कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अच्छा-खासा बजट भी तैयार किया है। खबर है कि इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कटरीना

वैसे, कटरीना के फिल्मी करियर की बात करें तो अली की इस फिल्म के अलावा वह काफी समय से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवर्शी' की रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार के साथ देखा जाएगा। इसके बाद वह 'भूत पुलिस' में भी नजर आने वाली है। जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखेंगे। वह यशराज फिल्म्स के तले बनने वाली 'टाइगर 3' में भी नजर आएंगी।