कैटरीना कैफ ने वेतन समानता की बहस को बताया पेचीदा, बराबरी करने की कही बात
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ ने बीते साल फिल्म 'टाइगर 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो इन दिनों वह अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में पहली बार कैटरीना की जोड़ी साउथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में चल रही वेतन समानता की बहस पर अपने विचार रखे और 'मेरी क्रिसमस' का अपना अनुभव साझा किया है।
बयान
क्या कहना है कैटरीना का?
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कैटरीना से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आज इंडस्ट्री वर्षों पहले की तुलना में अभिनेता और अभिनेत्री को समान वेतन देने के करीब है।
इससे अभिनेत्री ने साफ इनकार किया और कहा कि उन्हें यह एक पेचीदा विषय लगता है।
उन्होंने अक्सर सुना है कि पुरुष प्रधान फिल्मों की 10 बड़ी ओपनिंग देखें और फिर महिला प्रधान फिल्मों की ओपनिंग को देखें। इन आंकड़ों में अक्सर ही एक बड़ी असमानता दिखती है।
विस्तार
"चीजें सही दिशा में बढ़ रहीं आगे"
कैटरीना बताती हैं कि उन्होंने एक अभिनेता को ये कहते हुए सुना था कि अगर बॉक्स ऑफिस नंबरों में इतनी असमानता है तो अभिनेत्रियों को समान वेतन क्यों मिलना चाहिए?
उन्होंने कहा, "ये निर्णय कौन करेगा कि खाना बनाने में सबसे महत्वपूर्ण क्या है। एक फिल्म कई चीजों से मिलकर बनती है। मेरा मानना है कि वेतन में थोड़ी और बराबरी होनी चाहिए।"
वह कहती हैं कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और सब इसका समर्थन करेंगे।
तैयारी
कैसे की कैटरीना ने 'मेरी क्रिसमस' के लिए तैयारी?
कैटरीना ज्यादातर फिल्मों में ईमानदार महिला के किरदार में दिखी हैं, लेकिन 'मेरी क्रिसमस' में उनका अलग अवतार दिखेगा।
कैटरीना से पूछा गया कि क्या ये उनके लिए कठिन था तो उन्होंने कहा, "मेरे ज्यादातर किरदार ऐसे नहीं थे तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं ये नहीं समझती।"
कैटरीना को निर्देशक ने पहली मुलाकात में ही इस किरदार के लिए अपनी कहानी लिखने को कहा था कि वह कौन है और कहां से आई, जिससे उन्हें मदद मिली।
तारीफ
कैटरीना ने की विजय और राघवन की जमकर तारीफ
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'मेरी क्रिसमस' को हिंदी और तमिल में 2 बार शूट किया गया है। ऐसे में कैटरीना का कहना है कि इसके कुछ फायदे और नुकसान हैं।
कैटरीना हमेशा से राघवन की फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं और अब वह उनके साथ काम करके खुश हैं। उनका कहना है कि निर्देशक कलाकारों को पूरी छूट देते हैं और बोझ नहीं डालते।
अभिनेत्री ने विजय को इंडस्ट्री का बेहतरीन कलाकार बताकर उनकी भी तारीफ की।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'मेरी क्रिसमस' पहले बीते साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब यह 12 जनवरी को हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
यह एक रहस्यमई रात की कहानी है। इसमें विजय और कैटरीना के किरदार क्रिसमस की शाम को मिलते हैं और कुछ वक्त साथ गुजारने का फैसला करते हैं। इसके बाद उनके साथ काफी कुछ होता है और ये उनके लिए काली रात साबित होती है।
पोल